logo

पोषण सखियों को बहाल करने के साथ रसोईया दीदियों का मानदेय बढ़ाकर बोले सीएम हेमंत सोरेन - हजारों दीदियों के लिए यह भाई खड़ा है

hemant73.jpg

रांची : हजारों पोषण सखियों को हमने फिर से बहाल किया है। केंद्र सरकार ने इस योजना को बंद करते हुए अपने हिस्से की राशि देने से इंकार किया था। बाद में जब मेरी ओर से अनुरोध करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो हम आगे बढ़े। अल्प वेतन पर काम कर रहीं इन पोषण सखियों को अब पूरी राशि राज्य सरकार अपनी ओर से देगी।

गुरूवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि सभी पोषण सखियों को इस भाई की ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।

उन्होंने कहा कि रसोईया दीदियों को साल में केवल दस महीने का मानदेय मिलता था। तर्क दिया जाता था कि विद्यालय में छुट्टी के दिनों में उन्हें काम नहीं करना पड़ता। धन्य हैं ऐसे नियम बनानेवाले। हमने अपने इसी कार्यकाल में उनका मानदेय बढ़ाया। अब झारखंड में रसोईया दीदी को दस नहीं 12 महीने का मानदेय मिलेगा। मेरी हजारों दीदी लोगों के लिए यह भाई खड़ा है। आप सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।