logo

दलित IAS के बाद अब आदिवासी IPS अफसर को परेशान किया जा रहा है – हेमंत सोरेन 

HEMANT_SOREN16.jpg

रांची 

सीएम हेमंत सोरेन देवघर के SP अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने के निर्देश पर सवाल खड़े किये हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले दलित IAS अफ़सर को हटाया गया, लगातार परेशान किया गया और अब आदिवासी IPS अफ़सर को परेशान किया जा रहा है। सोरेन ने आखिर दलितों/आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी क्यों है। इस बाबत हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। हालांकि इस पोस्ट मं उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है।   

 

बता दें कि चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को देवघर के SP अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश जारी किया है। आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर देवघर SP के पद पर तैनात करने के लिए तीन IPS अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी डुंगडुंग को निर्वाचन आयोग ने देवघर से ही चुनाव कार्य से हटा दिया गया था। उन पर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप पर कार्रवाई की गई थी। लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद फिर से उनकी पोस्टिंग देवघर में की गई।

इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार को देवघर SP को तत्काल हटाने का पत्र भेजा गया है। सरकार की ओर से 3 नामों का पैनल आने के बाद आयोग इस पर फैसला लेगा। वहीं,  सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्म को हिरासत में लेने के मामले में गिरिडीह SP विमल कुमार की भूमिका को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया है। मिली खबर के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में आयोग गिरिडीह SP के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है।


 

Tags - IPS IAS HEMANT SOREN Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News