logo

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, 11 पर्वतरोहियों की मौत

indonesia_volcano.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इंडोनेशिया से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा में एक ज्वालामुखी फटी है। जिसके काऱण 11 पर्वतारोहियों की मौत की खबर अबतक सामने आई है। इस आंकड़े के और भी बढ़ने की उम्मीद है। अबतक रेसक्यू टीम ने 49 लोगों को बचाया है वहीं 12 लोग अभी भी लापता है। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां 75 पर्वतरोही मौजूद थे। वेस्ट सुमात्रा के अगम प्रांत में स्थित माउंट मरापी में रविवार में अचानक विस्फोट होने पर आसमान में 3 हजार मीटर ऊपर तक राख की मोटी परत छा गई और राख के बादल कई किलोमीटर तक फैल गए। 

12 पर्वतारोहियों की तलाशी जारी

घटना को लेकर वेस्ट सुमात्रा की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि बचावकर्ताओं ने सोमवार सुबह पर्वतारोहियों के 11 शव बरामद किए। लापता लोगों की तलाशी अब भी जारी है। तीन और लोगों को बचाया जा चुका है। ‘शव और पीड़ितों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।’’ बचावकर्मी अब भी लापता 12 पर्वतारोहियों की तलाश कर रहे हैं।’ घटना वाले दिन 75 पर्वतरोही माउंट मेरापी पर गए। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सफेद और स्लेटी रंग की राख फैल गई है. इसके चलते पर्वतारोही लापता हैं और आसपास के कई गांव ज्वालामुखी की राख से ढक गए हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N