logo

पिज्जा में सांप डालकर बन रही ये स्पेशल डिश, इस देश में चाव से खा रहे लोग

snake_pizza.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पिज्जा तो आप सभी लोगों ने खाया ही होगा। तरह-तरह के फ्लेवर भी टेस्ट किए होंगे। कोई एक्स्ट्रा चीज का पिज्ज़ा खाना चाहता है तो किसी को चिकन पिज्ज़ा पसंद होता है। हालांकि आज तक आपको कभी किसी ने सांप वाला पिज्ज़ा ऑफर नहीं किया होगा। मेरी यह बात सुनकर आप हैरान रह गए होंगे। लेकिन यह सच है। पिज्जा हट अब आपने आइटम में सांप लाने जा रहा है। CNN की एक खबर के अनुसार पिज्जा हट हांग कांग में अपने कस्टमर्स को स्नेक पिज्जा सर्व करने वाली है।

 100 साल पुराने रेस्टॉरेंट के साथ मिलकर बनाई गई है नए पिज्जा की रेसिपी
CNN की एक खबर की मानें तो हांग कांग में एक 100 साल से भी ज्यादा पुराने रेस्टॉरेंट है। जिसका नाम 'सेर वोंग फन' है। जो खास कर सांप के मांस की डिशेज बनाता है। पिज्जा हट ने इस रेस्टॉरेंट के साथ मिलकर अपने नए पिज्जा की रेसिपी बनाई है। इस रेस्टॉरेंट के साथ पिज्जा हट ने साझेदारी की है। कंपनी का कहना है कि ये उनके लिए एक स्पेशल एडिशन है। न सिर्फ ये कड़ाके की ठंड में लोगों में गर्म रखेगा, बल्कि ये उन्हें मीट के फ्लेवर भी चीज के साथ चखने के मौका देगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N