टीम, द फॉलोअप
पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से वीआईपी कल्चर से दुरी बनाने की अपील की है। दरअसल, जी-20 सम्मिट को लेकर पीएम मोदी ने ऐसी सलाह अपने मंत्रियों को दी है। ताकि जी-20 सम्मिट शामिल होने वाले विदेश से आये मेहमानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। बता दें कैबिनेट की बैठक शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पीएम ने अनौपचारिक बैठक में कई दिशा निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा कि वे अपने वाहन का इस्तेमाल न करें। साथ ही उन्होंने कहा आवागमन और अलग-अलग बैठकों में भाग लेने के लिए शटल सेवा का इस्तेमाल करें।
बता दें की दुनिया भर के 40 बड़े नेता इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा पीएम ने मंत्रियों से जी-20 एप को भी डाऊनलोड करने को कहा। जिससे बैठक से संबंधित तमाम जानकारी के साथ विदेशी भाषाएं भी शामिल किये गए हैं जिसकी मदद से विदेश से आये मेहमानों से भाषाई तालमेल हो सके।