logo

इजरायल का हिजबुल्लाह पर बड़ा हमला, चीफ हसन नसरल्लाह के बाद टॉप कमांडर नबील को किया ढेर

israel.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इजरायल लगातार हिजबुल्लाह पर बड़े हमले कर रहा है और एक के बाद एक उसके महत्वपूर्ण लड़ाकों को मौत के घाट उतार रहा है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह को एक और झटका दिया है। इस बार इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर नबील कौक को अपना शिकार बनाया है। ने ढेर कर दिया। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने अपने बयान में कहा है कि शनिवार को इजरायल की सेना ने आतंकवादी नबील कौक को मार गिराया, जो हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर और केंद्रीय परिषद का सदस्य था।कौन था नबील कौक
बयान में यह भी शामिल है कि कौक आंदोलन के शीर्ष कमांडरों के करीब था। कौक इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ हिजबुल्लाह के अभियान को बढ़ावा दे रहा था। वह 1980 से ही हिजबुल्लाह के सीनियर सदस्य के रूप में काम कर रहा था। इससे पहले कौक ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर के रूप में काम किया था। 2020 में अमेरिका ने भी कौक के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी।ईरान के सर्वोच्च नेता को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
इजराइली सेना की ओर से हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्ला के मौत की पुष्टि के बाद मध्य पूर्व में हालात तेजी से बदल रहे हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को देश के अंदर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। सुरक्षित स्थान से ही खामेनेई ने मुस्लिमों से आह्वान करते हुए संदेश भी जारी किया है।समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता ने मुस्लिमों से कहा है कि वे लेबनान के लोगों और गर्वित हिजबुल्लाह के साथ हर संभव तरीके से खड़े हों और इजराइल के दुष्ट शासन का सामना करने में उनकी सहायता करें। खामेनेई ने एक बयान में कहा कि इस क्षेत्र का भाग्य प्रतिरोध की ताकतों द्वारा निर्धारित किया जाएगा, जिसमें हिजबुल्लाह सबसे आगे होगा।


 

Tags - Israel-Lebanon war International News International News Update International News live