द फॉलोअप डेस्क
इजरायल ने लेबनान पर पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट कराने के बाद अब सीधा हमला किया है। लेबनान में सक्रिय हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल ने युद्ध छेड़ दिया है। इजरायल सोमवार को लेबनान पर कहर बनकर बरसा। इजरायल ने लेबनान की जमीन पर 18 सालों का सबसे भीषण हमला किया। करीब 1600 हमलों में लगभग 500 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। चिंताजनक बात यह है कि इजरायल-लेबनान की इस जंग में अमेरिका और ईरान जैसे देशों के शामिल होने की भी आशंका है। इसे लेकर अमेरिका ने मिडल ईस्ट में अपने सैनिक भेजने का ऐलान भी कर दिया है। इस मामले पर ईरान का बयान है कि- ये हमले हमें युद्ध में घसीटने की साजिश हैं।
पश्चिम एशिया में हालात हुए तनावपूर्ण
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान की जनता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि आप लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। नेतन्याहू ने वीडियो संदेश के माध्यम से लेबनान के लोगों को संबोधित कर कहा कि हमारी आपसे कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन इजरायल हिजबुल्लाह को नहीं छोड़ेगा। हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के इस कदम से पूरे पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं।