नई दिल्ली
भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। भारत ने गुरुवार को एक बड़ा सैन्य प्रतिकार करते हुए पाकिस्तान द्वारा 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया और उसके एयर सिस्टम को तबाह कर दिया। सरकारी सूत्रों के अनुसार, बीती रात और आज सुबह पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात समेत भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की थी। दरअसल, बुधवार की देर रात पाकिस्तानी सेना ने 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। इसके बाद भारतीय सेना ने यह बड़ी कार्रवाई कर करारा जवाब दिया।
रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया, '7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इसमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं। भारत सरकार ने बताया कि इस आक्रामकता का भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक जवाब दिया। पाकिस्तान के कई इलाकों, जिनमें लाहौर भी शामिल है, में स्थित एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान की इस कार्रवाई को भारत ने "उसी क्षेत्र और उसी तीव्रता में जवाबी कार्रवाई" के तहत लिया। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस को नष्ट करने के लिए Harpy drones का इस्तेमाल किया, जबकि देश की सुरक्षा में लगे रूसी निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान से दागे गए मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। बता दें कि यह घटनाक्रम भारतीय सेना द्वारा एक दिन पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के नौ आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद सामने आया है।