द फॉलोअप डेस्क, रांची
आगामी विश्वकप को लेकर अभी से ही क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जब बात भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली मुकाबले की होती है. तब क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग ही उत्साह नजर आता है. मानो जैसे उनके लिए कोई त्यौहार आ गया हो. लेकिन विश्वकप होने वाले मैच की तारीख में फेरबदल किया गया है. अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में विश्वकप शुरू हो रहा है और इस बार विश्वकप की मेजबानी भारत को मिली है। जिसमें भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
14 अक्टूबर को होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला
विश्वकप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के माना आता है. ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी रहती है. इसी बीच मुकाबले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जानकारी हो की पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच की तारीख में बदलाव किया गया है. दरअसल मैच की तारीख बदलने की वजह नवरात्र का त्यौहार है. बता दें इस मुकाबला के लिये 15 अक्टूबर की तिथि तय की गई थी. लेकिन उस दिन नवरात्र के होने से BCCI ने तिथि में फेरबदल कर 14 अक्टूबर कर दिया है.
तारीख में बदलाव के बाद जारी किये गए अनुसूची
8 अक्टूबर भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई।
11 अक्टूबर भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली।
14 अक्टूबर भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद।
19 अक्टूबर भारत vs बांग्लादेश, पुणे।
22 अक्टूबर भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला।
29 अक्टूबर भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ।
2 नवंबर भारत vs नीदरलैंड्स, मुंबई।
5 नवंबर भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता।
11 नवंबर भारत vs श्रीलंका, बेंगलुरु।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT