logo

योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की ‘अदा’ पर ट्रोल होने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने दी यह सफाई

Rajanikant.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
फिल्म ‘जेलर’ के कारण सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों सुर्खियों में हैं। लेकिन, सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उके फैन्स भी सोशल मीडिया पर उनसे अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, ये ट्रोलिंग और नाराजगी का उनकी फिल्म जेलर से कोई ताल्लुक नहीं है। ताल्लुक है पिछले दिनों यूपी के लखनऊ में उनके द्वारा किये गये एक काम से। उनके इस काम की वजह से हो रही ट्रोलिंग और फैन्स की नाराजगी के बाद अब सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।

रजनीकांत ने सफाई दी- आशीर्वाद लेना मेरी आदत है, मैंने यही किया
दरअसल, रजनीकांत 18 अगस्त को यूपी के दौरे पर थे। उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की थी। इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। बस, उनकी यह ‘अदा’ उनके बहुत से फैन्स को पसंद नहीं आयी। इसे लेकर लोगों ने उनको ट्रोल किया। रजनीकांत के फैन्स ने नाराजगी जाहिर की। इस पर अप रजनीकांत ने सफाई दी है। चेन्नई एयरपोर्ट पर रजनीकांत से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “आशीर्वाद लेना मेरी आदत है। चाहे कोई योगी हो या संन्यासी, भले ही वे मुझसे छोटे हों, उनके पैर छूना और आशीर्वाद लेना मेरी आदत है। मैंने यही किया।”

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N