logo

SC से रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, शर्तों के साथ 'द रणवीर शो' प्रसारित करने की मिली अनुमति

34533453465t346t546t4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को सोमवार 3 मार्च को बड़ी राहत दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें अपना लोकप्रिय शो 'द रणवीर शो' फिर से प्रसारित करने की अनुमति दे दी है। लेकिन अदालत की ओर से इसके लिए कुछ शर्तें रखी गईं हैं।

रणवीर ने की थी SC से अपील
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया से कहा कि वह यह वचन दें कि उनके शो में नैतिकता और शालीनता के मानकों को बनाए रखा जाएगा। ताकि वह हर आयु वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त हो। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इलाहाबादिया को अपना शो फिर से शुरू करने की अनुमति दी जा रही है, क्योंकि उनके 280 कर्मचारियों की आजीविका इस शो के प्रसारण पर निर्भर करती है। इलाहाबादिया ने शो को प्रसारित करने पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।SC ने रखीं कुछ खास शर्तें-
1. इस शो में शालीनता बनाए रखी जाए।
2. किसी भी विवादित मुद्दे पर 'द रणवीर शो' में बात करने पर प्रतिबंध रहेगा।
3. इस शो को सभी आयु वर्ग के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा।
4. कोर्ट ने फिलहाल इलाहाबादिया को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी है। उन्हें जांच में शामिल होने के बाद ही विदेश जाने की अनुमति मिलेगी। 

Tags - Ranveer Allahabadia Supreme Court The Ranveer Show Permission Latest News Breaking News