logo

पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरे, फैंस ने कमेंट बॉक्स में लुटाया खूब सारा प्यार 

PV3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में शादी की है, जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। अब सिंधु ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों पोस्ट की हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरे पोस्ट कीं। इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी भी कैप्शन में डाला। 

फोटो शेयर करने के तुरंत बाद से फैंस तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। दोनों कपल की मुस्काराने वाली फोटो काफी खूबशूरत नजर आ रही है। साथ ही दोनों काफी खुश दिख रहे हैं। बता दें कि पीवी सिंधु पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं। फिर उन्होंने लय में वापस की और हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता और लंबे समय बाद ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इस खिताब से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह आगे आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की। 


 

Tags - National News National Hindi News National Latest News PV Sindhu Wedding Photo