डेस्क:
बाहुबली और मगधीरा फेम निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर जल्द रिलीज होने वाली है। दक्षिण भारतीय फिल्मों का क्रेज काफी ज्यादा होता है। इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से दर्शकों को है। दक्षिण भारत के लोगों में सिनेमा के प्रति दीवानगी अद्भुत होती है। कभी-कभी ये नुकसानदायक भी साबित होता है। दर्शक थियेटर में हंगामा कर देते हैं।
Vijaywada, Andhra Pradesh | Ahead of #RRRMovie release, 'Venkateswarlu Annapurna Theatre' places nail fencing before the screen to restrict audience, "We have taken such steps as people might get excited, climb the podium, which can damage the screen," says theatre in-charge pic.twitter.com/x42Frb5OCb
— ANI (@ANI) March 24, 2022
सिनेमाघरों में की गई विशेष तैयारी
आरआरआर फिल्म को लेकर दर्शकों की दीवानगी को देखते हुए सिनेमा घरों में विशेष तैयारी की जा रही है। इस बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक सिनेमा हॉल में जो किया गया, वो अद्भुत है। दरअसल, विजयवाड़ा में एक सिनेमा हॉल है, वेंकटेश्वरलु अन्नपूर्णा थियेटर। यहां दर्शकों को रोकने के लिए स्क्रीन के सामने कील ठोक दिया गया है।
काफी उत्साहित हो सकते हैं दर्शक
थियेटर के प्रबंधक ने कहा कि यहां सिनेमा को लेकर लोगों में काफी दीवानगी है। लोग आरआरआर का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यहां दर्शक काफी उत्साहित हो सकते हैं। वे मंच पर चढ़ सकते हैं। वे स्क्रीन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। यही वजह है कि हमने ऐसा कदम उठाया है ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। दर्शकों का स्वागत है।