logo

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजन कर रहे मुआवजे की मांग

crime54.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार-झारखंड के सीमावर्ती हरिहरगंज थानाक्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना झारखंड के पलामू के हरिहरगंज थानाक्षेत्र के तेंदुआ के पास की है। इसमें मृतक की पहचान बिहार के कुटुंबा थानाक्षेत्र के सिमरी कला गांव के रहने वाले परशुराम पासवान के 25 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र पासवान के रूप में की गई है। धीरेंद्र गुरुवार सुबह बाइक पर सवार होकर अपने घर से झारखंड घूमने के लिए निकला था।

घटना शुक्रवार सुबह की है, जब मृतक झारखंड से घूमकर वापस घर लौट रहा था। यहां तेंदुआ गांव के समीप पहुंचते ही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया। इस घटना में धीरेंद्र घायल होकर जमीन पर गिर गया, वह दर्द से तड़प रहा था। तभी रास्ते से गुजर रहे धीरेंद्र के ही एक रिश्तेदार ने उसे देखा और युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज पहुंचाया। मृतक के रिश्तेदार ने घटना की सूचना परिजनों को दी।चिकित्सकों ने किया मृत घोषित 
मामले की जानकारी मिलने पर परिजन हरिहरगंज अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने मरीज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धीरेंद्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच मातम पसर गया। वहीं, अस्पताल कर्मियों ने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजन कर रहे मुआवजे की मांग                
इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि मृतक धीरेंद्र की 2 पुत्री हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। मृतक दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी करता था। जबकि उसके पिता परशुराम पासवान गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं। वहीं, घटना के बाद से पत्नी दया देवी सहित अन्य परिजनों का हाल रो-रोकर बेहाल है। इस मामले में परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।
 

Tags - Accident Palamu Bihar Jharkhand News Jharkhand latest News Bihar News Update