द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आयी। यहां जॉगिंग कर रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई। हादसा चौक थाना क्षेत्र के मनोज कमलिया स्टेडियम में हुआ। मृतक की पहचान संजय राउत के रूप में की गई है, जो मधुबनी जिले का रहने वाला था। संजय पटना में रहकर BPSC परीक्षा और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।ब्रेन हेमरेज की है आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, संजय राउत हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह जॉगिंग के लिए स्टेडियम आए थे। लेकिन दौड़ते वक्त अचानक वह गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस हादसे में प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड के कारण संजय को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिससे उनकी मौत हुई।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है। इसके साथ ही शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। साथ ही सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता की बात उठ रही है। इसका कारण है कि ठंड के मौसम में ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।