द फॉलोअप डेस्कः
लातेहार में हाथियों के झुंड ने एक महिला को पटक कर मार डाला। महिला मृतका की पहचान सुनीता देवी (38) के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि महिला जंगल में महुआ चुनने गई थी। तभी वहां 16 से 17 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंच गया। महुआ चुनने के दौरान हाथी के झुंड ने सुनीता पर हमला कर दिया और उसे पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोइया गांव की है। सुनीता के साथ गई अन्य महिलाओं ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने घायल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई।