logo

गिरिडीह में कब्र से निकाली गई बच्चे की लाश, संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में मिला था शव

ेपोन40.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में 12 साल के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी साजन कुमार के रूप में हुई है। उसका शव शनिवार को गांव के एक कुएं से बरामद हुआ था, जिसे परिजनों और ग्रामीणों ने बिना सूचना दिए ही दफना दिया। रविवार को जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि साजन की मौत सामान्य नहीं थी और उसे मारकर कुएं में फेंका गया हो सकता है। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। तिसरी बीडीओ मनीष रंजन और थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खोदकर शव को बाहर निकाला गया।

मौके पर मृतक की मां और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। हालांकि मां ने ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन गांव वालों का कहना था कि शनिवार को तीन बच्चे कुएं में नहा रहे थे, उसी दौरान साजन डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। जहां बच्चे के डूबने की बात कही गई थी, उस कुएं और उसके आसपास की स्थिति को देखा गया। पास में ही नदी मौजूद होने के बावजूद बच्चों का कुएं में नहाना भी जांच का विषय बना हुआ है।

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्चे की मौत और उसके जल्दबाज़ी में किए गए दफन से जुड़ी सूचना पर पुलिस कार्रवाई की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।