द फॉलोअप डेस्क
मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का चुनाव चिन्ह बदल गया है। वीआईपी अब नाव पर नहीं बल्कि लेडीज पर्स के चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी का नया चुनाव चिन्ह लेडिज पर्स आवंटित किया गया है। इसी सिबंल के साथ पार्टी तीनों लोकसभा क्षेत्र में जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही मुकेश सहनी की पार्टी INDIA में शामिल हुए है।
आरजेडी ने अपने कोटे से 3 सीट देने का किया ऐलान
निषादों के लिए आरक्षण की लड़ाई का दावा करने वाली वीआईपी (VIP) की एंट्री महागठबंधन में हो गई है। सहनी की पार्टी को आरजेडी ने अपने कोटे से 3 सीट देने का ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी VIP को अपनी 26 सीटों में से 3 सीट देगी। ये 3 सीट गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी है।
आलीशान जिंदगी को छोड़कर हाशिए समुदायों के लिए काम करने आया
वहीं, महागठबंधन में शामिल होने के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी ओर लालू यादव की विचारधारा काफी मिलती है। मुकेश सहनी ने कहा कि हम बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं और सफल होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। सहनी ने कहा कि उन्होंने मुबंई की अपनी आलीशान जिंदगी को छोड़कर हाशिए समुदायों के लिए काम करने की कोशिश कर रहा हूं। बीजेपी ने हमें सरकार से बाहर कर दिया जो हमारे साथ ही बनी थी। बीजेपी की ओर से हमारे समुदाय के लिए झूठे वादे किए गए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86