logo

चुनाव के बाद चंपाई सोरेन ने कहा- आदिवासी मूलवासी की जमीन और अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहूंगा

CHAMPAI_SOREN.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड चुनाव में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से 7वीं बार विजयी होने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया है। रविवार को चंपाई सोरेन ने अपने आवास पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में चंपाई ने कहा, “आज मैं अकेला हूं, कल सौ बनाऊंगा”। राज्य की जनता का जनादेश है कि भाजपा विपक्ष में बैठे और हम जनता का सम्मान करते हैं। वहीं, उन्होंने बेटे बाबूलाल सोरेन और सोनाराम बोदरा के हारने पर अफसोस भी जाहिर किया। JLKM के कारण भाजपा की हार की बात स्वीकारी
बता दें कि अपने संबोधन के दौरान चंपाई सोरेन ने जयराम की पार्टी JLKM  के कारण भाजपा को हुए नुकसान की बात को स्वीकार किया है। चंपाई ने कहा कि राज्य में भाजपा के 22 प्रत्याशियों को JLKM की वजह से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा राजनीतिक नहीं सामाजिक मुद्दा है। चूंकि, बांग्लादेशी घुसपैठिये संथाल परगना ही नहीं बल्कि धीरे-धीरे पूरे राज्य में आदिवासी एवं मूलवासियों की जमीन और अस्मिता लूट रहे हैं। समय के साथ हर जगह उनकी आबादी बढ़ती जा रही है। चुनाव में राज्य की जनता शायद इस बात को नहीं समझ पाई, लेकिन मैं बांग्लादेशी घुसपैठियों से आदिवासी मूलवासी की जमीन और अस्मिता की रक्षा के लिए आगामी 5 सालों तक संघर्ष करता रहूंगा। बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जनवरी के बाद संथाल क्षेत्र में आंदोलन खड़ा करेंगे। वहीं, जब तक राज्य से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन- चुन कर नहीं भगा देते हैं, चैन से नहीं बैठेंगे।

Tags - Champai Soren Former CM Jharkhand Fight to protect land and identity Tribal People Bangladeshi Infiltration Jharkhand News