logo

7 लोगों की दर्दनाक मौत, पटना में ऑटो और जेसीबी के बीच भीषण टक्कर 

ACCIDENT_NNN.jpg

द फॉलोअप डेस्क:
    

पटना के कंकड़बाग बाइपास इलाके में रामलखन पथ के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां जेसीबी और ऑटो की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत की खबर है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट हुई है।

मंगलवार को पटना में यात्रियों से भरी एक ऑटो, क्रेन से टकरा गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ऑटो ने पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में लगी क्रेन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा कंकड़बाग थानाक्षेत्र के रामलखन पथ पर सुबह करीब 4:45 बजे हुआ।

मृतकों में रोहतास के उमेश कुमार, मुकेश की पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया जा रहा है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतकों में रोहतास के उमेश कुमार, मुकेश की पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया जा रहा है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए निकले थे। ऑटो सुबह-सुबह मीठापुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था। ऑटो यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था। इसी दौरान रास्ते में मेट्रो निर्माण के लिए क्रेन से काम किया जा रहा था। ऑटो क्रेन के पास पहुंचा और दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। ये यात्री रोहतास, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के रहने वाले थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।

 

Tags - PATNAACCIDENTBIHARBIHAR NEWS