logo

BPSC अभ्यर्थी हजारों की संख्या में पहुंच रहे पटना, परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर करेंगे महा प्रदर्शन 

re-इग्ज़ैम.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पटना में विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे परीक्षा परिणाम के असंतोषजनक स्तर और परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर विरोध कर रहे हैं। उनका दावा है कि इस प्रदर्शन में हजारों छात्र शामिल होंगे।
प्रदर्शन की तैयारी के तहत अभ्यर्थियों ने पटना के मुसल्लहपुर हाट क्षेत्र, जो कोचिंग का प्रमुख इलाका है, में जाकर छात्रों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर भी अभ्यर्थी छात्रों से समर्थन मांग रहे हैं।
शिक्षक रहमांशु सर, जो 18 दिसंबर से छात्रों के गर्दनीबाग में चल रहे प्रदर्शन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं, ने कहा कि "व्यथित होकर छात्र एक बार फिर पटना की सड़कों पर उतर रहे हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि छात्र गांधी के रास्ते पर चलते हुए 18 दिसंबर से गर्दनीबाग में शिक्षा सत्याग्रह कर रहे हैं।
छात्र नेता सौरभ कुमार ने आरोप लगाया कि आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में 6.6% अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को परीक्षा देने वाले छात्रों में केवल 6.3% अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि 4 जनवरी को परीक्षा देने वाले छात्रों में सफलता दर 19.2% रही। उनका कहना है कि यह असामान्य परिणाम इस बात का संकेत है कि केवल कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए इस तरह के परिणाम घोषित किए गए हैं।
इसी बीच, अभ्यर्थियों के आंदोलन के एक दिन बाद पटना हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है। इस परीक्षा को रद्द करने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें विभिन्न मुद्दों को उठाया गया है। कोर्ट ने सभी याचिकाओं को मर्ज करके एक में कर दिया है। इस मामले पर सुनवाई शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट में होगी।
अभ्यर्थियों का यह आंदोलन बिहार में शिक्षा प्रणाली को लेकर उठते सवालों को एक बार फिर मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रहा है।
 

Tags - BPSCBPSCPOSTBIHARNEWSBIHARPOSTREEXAMSTUDENTS