logo

अस्पताल में हुई बड़ी लापरवाही, मरीज को चढ़ने जा रही थी फंगस वाली स्लाइन, जानिए कहां का है मामला 

sline.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के पीरपैंती रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। इस अस्पताल में मरीजों को फंगस वाला स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। स्लाइन लगते समय मरीज के परिवार वालों की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद इसका विरोध किया गया। इसके बाद स्लाइन को बदला गया।
रेफरल अस्पताल में शुक्रवार शाम को मलिकपुर निवासी राघवेंद्र ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र प्रशांत ठाकुर को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके मुंह से ब्लड निकाल रहा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. नीरज ने उसे आरएल स्लाइन तुरंत चढ़ने का निर्देश दिया। ड्यूटी में तैनात दो एएनएम ने जैसे ही आरएल के बोतल को स्लाइन स्टैंड पर लटकाकर मरीज के हाथ में लगगने की तैयारी शुरू की, तभी मरोइज के चाचा ने स्लाइन की बोतल में कला रंग का पदार्थ तैरता देख लिया। इसके बाद उन्होनें स्लाइन लगाने से मना कर दिया और विरोध करना शुरू कर दिया।

 जब इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ गणेश खंडेलीया को दी गई,तब जाकर कर्मियों ने आनन-फानन में स्लाइन को बदला। मरीज के साथ आए उसके चाचा ने अस्पताल के चिकित्सीय व्यवस्था पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह तो याचा हु अकि मेरी नजर स्लाइन की बोतल पर पड़ गई। अस्पताल  के कर्मी सारी हद पार कर चुके हैं। यहां की व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है। 
 

Tags - Biharnewsbiharhospitalmedicalslinecrimepostcrimenews