logo

बीजेपी के घोषणा पत्र में युवा-किसान के लिए कुछ नहीं, तेजस्वी यादव ने उठाये सवाल

biharnews3.jpg

द फॉलोअप डेस्क, बिहार 
बीजेपी के घोषणा पत्र पर आरजेडी नेता तेजस्वी यदाव ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में बिहार को क्या मिला। बिहार की जनता के लिए बीजेपी के मैनिफेस्टो में क्या है। बिहार को वशेष राज्य का दर्जा देने का कोई जिक्र नहीं है। तेजस्वी ने बिहार के विकास से संबंधित बीजेपी के घोषणा पत्र पर ऐसे कई सवाल पूछा है। 

युवा-किसान को लेकर घोषणा पत्र में कोई जिक्र नहीं 
बता दें कि दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया, जिसमें 10 बड़े वादे किये गए। इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि युवाओं और किसानों के लिये कुछ भी नहीं है। देश में 80% किसान हैं और 60% युवा। ऐसे में बीजेपी की घोषणा पत्र में किसानों और युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है। युवाओं को अगले 5 साल में कितनी नौकरियां दी जाएगी, इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

गरीबी-महंगाई रोकने को लेकर कोई चर्चा नहीं 
तेजस्वी यादव ने महंगाई की बात कहकर बीजेपी के घोषणा पत्र पर सवाल किया है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई को रोकने लिए बीजेपी अगले 5 सालों में क्या करेगी। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाद्य पदार्थों की कीमत दिन-प्रतिदन बढ़ती जा रही है। बढ़ती महंगाई का बोझ देश की आम नागरिक पर पड़  रहा है। तेजस्वी ने कहा कि देश में गरीबी कैसे खत्म होगी, इसे लेकर बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कोई जिक्र नहीं किया है। 

भारतीय जनता पार्टी के 10 बड़े वादे
1) 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज।
2) गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक चलाई जाएगी।
3) गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे।
4) मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी।
5) CAA के तहत लोगों को नागरिकता दी जाएगी।
6) UCC देशभर में लागू करेंगे।
7) वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करेंगे।
8) पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे।
9) फसलों की MSP में वृद्धि और किसानसम्मान निधि योजना जारी रखेंगे।
10) बुलेट ट्रेन का विस्तार पश्चिम (महाराष्ट्र-गुजरात) के अलावा पूरब, उत्तर और दक्षिण भारत में भी किया जाएगा।


 

Tags - bihar news lok sabha election 2024tejashwi yadav rjd