logo

kashmir files : बिहार में भी टैक्स फ्री हुआ The Kashmir Files , डिप्टी सीएम ने की घोषणा

04_03_2022-kashmir_2251621416469964209392.jpg


पटना.
देश में सबसे ज्यादा इस वक्त किसी विषय पर चर्चा है तो वह है बॉलीवुड की फिल्म The Kashmir Files। आपको बता दें कि, चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को बिहार में  टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस बात की घोषणा बुधवार को बिहार विधान परिषद में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने की है। उन्होंने विधान परिषद में बयान देते हुए कहा कि कश्मीर फाइल को बिहार में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही थी
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज ही यानी बुधवार को इस मामले में बैठक कर घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल  अलग- अलग राज्यों में द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसी के साथ बिहार राज्य में भी बार बार इसकी मांग उठ रही थी। विधानसभा और विधान परिषद में भी  कश्मीर फाइल को टैक्स फ्री करने की मांग उठी थी। बिहार विधान परिषद में संजय मयूख ने मांग उठाई थी जिसके बाद बीजेपी के तमाम एमएलसी ने समर्थन किया। डिप्टी सीएम द्वारा सिनेमा को बिहार में टैक्स फ्री करने की इस घोषणा के साथ ही पूरे सदन में 'भारत माता की जय' के लगे नारे लगे शुरू हो गए।