डेस्क:
मुजफ्फरपुर के मशहूर हो चुके सैलरी(Salary) लौटाने वाले नीतिश्वर(Neetishwar) सिंह कॉलेज(College) के चर्चित प्रोफेसर ललन कुमार (Prof. Lalan Kumar) ने लिखित माफी मांग ली है। कॉलेज में पढ़ाई ना होने का आरोप लगाते हुए 24 लाख रुपये लौटाने वाले प्रोफेसर ने कहा कि उन्होंने भावनाओं(Feelings) में बहकर यह कदम उठा लिया था। लेकिन अब उन्हें एहसास(Realise) हो रहा है कि यह गलत फैसला था।
6 बार ट्रांसफर नामंजूर होने से रंज थे प्रोफेसर
सुर्खियां बटोर चुके प्रोफेसर ललन कुमार ने लिखित माफीनामा नीतिश्वर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार द्वारा अग्रसरित कराते हुए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ आरके ठाकुर को भेजा है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने वह माफीनामा कुलसचिव को सौंपा है। इस माफीनामे में प्रोफेसर ललन ने लिखा है कि 6 बार प्रयास के बावजूद ट्रांसफर नहीं होने पर उन्होंने भावावेश में फैसला ले लिया था। प्रोफेसर ललन ने कहा कि उनकी मंशा कॉलेज की छवि को खराब करने की नहीं थी, उन्होंने कहा कि कॉलेज के अन्य साथियों से बातचीत के बाद मुझे अहसास हुआ कि ये मैंने गलत कर दिया हैं।
माफीनामे पर प्रिंसिपल और कुलसचिव क्या बोले
माफीनामे को लेकर प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार ने बताया कि किसी के दवाब में माफीनाम नहीं सौंपा है। बल्कि उन्हें यह समझ आ गया है कि उन्होंने जो किया वो गलत है। वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे, इसलिए उन्होंने दो दिनों की छुट्टी ली है। वहीं इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ आरके ठाकुर ने बताया कि उन्होंने माफीनामा भेजा है और इस मामले पर उनसे बात करेंगे। कुलसचिव ने बताया कि अगर जरूरत हुई तो उनका सही जगह ट्रांसफर भी किया जायेगा।