logo

बिहार में बदलेगी ट्रैफिक की सूरत, व्यवस्था सुधारने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम

TRAFFICC.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में राज्य सरकार ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने जा रही है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस को कई नए और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके, जो वर्तमान में गंभीर सुधार की मांग कर रही है। इसे लेकर सरकार द्वारा पुलिस को जो उपकरण प्रदान किए जाएंगे, उनमें प्रमुख रूप से बॉडी वार्न कैमरे, रोड बैरिकेड्स, डायवर्जन साइनबोर्ड, हेलमेट, एलईडी बैटन और रेनकोट शामिल हैं। इन उपकरणों की खरीद पर राज्य सरकार लगभग 58 करोड़ 62 लाख रुपए खर्च करने जा रही है। 

वहीं, इस पैकेज में 7216 बॉडी वार्न कैमरे, 7749 रेनकोट, 7749 रिफ्लेक्टिव जैकेट, 7392 ट्रैफिक हेलमेट, 5954 एलईडी बैटन, 5200 रोड बैरिकेड्स, 2600 फोल्डेबल बैरिकेड्स, 2000 डायवर्जन साइनबोर्ड, 15,600 ब्लिंकर्स, 2000 प्लास्टिक सुरक्षा कोण, 130 कार डैशबोर्ड कैमरे और 130 पब्लिक एड्रेस सिस्टम शामिल हैं। गृह विभाग ने दी उपकरणों की खरीद के लिए मंजूरी
बता दें कि इन उपकरणों की खरीद के लिए पुलिस मुख्यालय के आवेदन को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 58 करोड़ 62 लाख रुपए में से 35 करोड़ की राशि राज्य स्कीम मद से, जबकि बाकि 23 करोड़ 62 लाख रुपए बिहार सुरक्षा निधि से खर्च किए जाएंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार
जानकारी हो कि इस पहल से राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। विशेष रूप से, बॉडी वार्न कैमरे का उपयोग पुलिसकर्मियों के लिए अनिवार्य किया जाएगा, जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ ई-चालान व्यवस्था में पारदर्शिता लाने में मदद करेगा। इसके अलावा अन्य ट्रैफिक संबंधित गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। 

Tags - Traffic System Improvisation Modern Appliances Bihar News Latest News Breaking News