logo

पटना में बदमाशों का आतंक, ढाबे में लगाई आग; सिलेंडर ब्लास्ट में युवक बुरी तरह झुलसा

efrergr.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बाढ़ इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक ढाबे को आग के हवाले कर दिया। इस आग में झुलसने के कारण एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही ढाबा मालिक को लाखों का नुकसान भी हुआ।  घटना NH-30A के पास स्थित नदावां गांव की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा ढाबे में आग लगाने की वजह से अंदर रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। हालांकि, पुलिस इस घटना को हत्या की साजिश मान रही है।

जानबूझकर लगाई गई आग- ढाबा मालिक 
घटना के संबंध में ढाबा मालिक मुन्ना सिंह ने बताया कि 4 बदमाशों ने जानबूझकर ढाबे में आग लगाई। उन्होंने कहा कि घटना के समय उनका भांजा शिवम कुमार, ढाबे के अंदर ही सो रहा था। मुन्ना सिंह का आरोप है कि बदमाशों ने शिवम को जिंदा जलाने की कोशिश की है। हालांकि, शिवम किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन आग की चपेट में आने की वजह से वह गंभीर रूप से झुलस गया। ढाबा मालिक ने जानकारी दी कि इस आगजनी में उन्हें करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग में कैश, बर्तन, फ्रिज और इन्वर्टर सब जलकर खाक हो गए हैं। 2 बाइक पर सवार हो भागे आरोपी
वहीं, घटना के बाद बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए। इसके बाद मामले की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इसके बाद 3 अन्य गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। 

पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना का कारण किसी निजी रंजिश को अंजाम देना था या फिर लूटपाट की साजिश थी। इसके अलावा पुलिस ने घायल युवक शिवम के बयान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags - Patna Fire in Dhaba Young Man Burnt Seriously Injured Cylinder Blast Crime News Bihar News Latest News Breaking News