logo

पटना में शराब तस्करों का आतंक, दारोगा का सिर फोड़ा; पुलिस कर रही आरोपियों की तलाशी 

LIQUORR.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब स्थिति यह हो गई है कि अपराधी पुलिस को भी अपने हमलों का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में जब खुद पुलिस पर हमला हो, तो आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है। ताजा मामला पटना के कुम्हरार इलाके का है, जहां शराब तस्करों ने एक प्रशिक्षु दारोगा पर जानलेवा हमला किया है।

दारोगा पर किया जानलेवा हमला
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कुम्हरार के मुसहरी इलाके की है। यहां शराब बेचने की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु दारोगा अमित कुमार मौके पर पहुंचे। जैसे ही वह वहां पहुंचे, शराब माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका सिर फूट गया। हालांकि, दारोगा को इलाज के लिए NMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 तस्करों के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने 4 शराब तस्करों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि, अब तक एक भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। इस घटना ने कुम्हरार क्षेत्र के मुसहरी इलाके में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय लोग इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। चूंकि यह मामला पुलिस कर्मी से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस इस पर कड़ी नजर रखे हुए है और गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।

Tags - Patna Terror Liquor Smugglers Inspector Injured Bihar News Latest News Breaking News