द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ‘जन विश्वास यात्रा’ पर निकले हैं। राबड़ी आवास पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि हमने 17 महीने में जो काम किया है वह 17 वर्षों में नहीं हुआ है। हम यही बात लेकर अब जनता के बीच जा रहे हैं। हम जनता को बताएंगे कि बिहार के विकास के लिए क्या कुछ जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने जनता के मत की अवहेलना की है, उनके पास न ही बिहार के विकास का विजन है और न ही गठबंधन तोड़ने का रिजन। लेकिन मैं और मेरी पार्टी यह होने नहीं देगी और पूरे बिहार का विकास करेगी।
यात्रा के जरिए हम लोगों को यह बताएंगे कि हमने क्या कुछ किया
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जनता हमारी मालिक है। हम उनके बीच जा रहे हैं। ‘जन विश्वास यात्रा’ के जरिए हम लोगों को यह बताएंगे कि हमने क्या कुछ किया है। पूरा भरोसा है कि जनता ने जिस प्रकार से हमारे पिता और हमारी पार्टी को समर्थन, प्यार और आशीर्वाद देने का काम किया है। वैसे ही मुझे भी देगी। जनता के भरोसे का ही यह परिणाम है कि हमने लगातार पिछले दो विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर राज्य में बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है।
तेजस्वी ने छुए अपनी बिटिया कात्यानी के पांव
यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी अपने माता- पिता यानी लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ महादेव और साई बाबा के आराधना कर खुद और बिहार की तरक्की को लेकर की मांग की है। यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर वह महादेव की पूजा अर्चना की साथ ही साथ साइन बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ लालू राबड़ी दोनों मौजूद रहे। इतना ही नहीं इस यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी बिटिया कात्यानी के पांव भी छुए हैं। तेजस्वी ने कहा की बिटिया भगवान का प्रतिरूप होती है, हमें भगवान से आशीर्वाद मिला है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/BWWTBksw7AqHzvtefAvNyy