logo

'मास्टमांइड सिकंदर के लिए तेजस्वी यादव के PS ने कराया था रूम बुक', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा 

vijay_sinha_angry.jpg

द फॉलोअप डेस्क
नीट पेपर लीक मामले पर बिहार में सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने नीट केस के तार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जोड़े हैं। उन्होंने पटना में प्रेस वार्ता कर कहा है कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने पेपर लीक कांड के मास्टरमांइड सिकंदर के लिए कमरा बुक कराया था।  विजय सिन्हा ने मामले में प्रीतम कुमार और तेजस्वी से सीबीआई पूछताछ करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनसे पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है।


तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार ने कराया था रूम बुक 
विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले के सामने आने के बाद उन्होंने विभागीय जांच कराई। विजय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने अपने अपर मुख्य सचिव और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कि एनएचएआई के गेस्ट में जो लोग ठहरे थे वो कौन थे। किसके आदेश पर वो वहां रह रहे थे। जो जानकारी आई है कि 1 मई को तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर से रूम बुक कराया गया था। विजय स‍िन्हा दावा कर रहे हैं कि प्रीतम और सिकंदर यादव के बीच के रिश्तों की कड़ी जुड़ रही है। मंत्री जी के नाम पर प्रीतम ने जो कमरा बुक कराया वो तेजस्वी यादव का नाम देकर कराया था।

दबाव बनाकर कराई बुकिंग
विजय सिन्हा ने आगे बताया कि अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने दबाव बनाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई। पहले दिन उनके फोन को सीरियस नहीं लिया गया था। साथ ही डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र नहीं था, लेकिन लोग वहां पर रुके थे। हालांकि, विजय सिन्हा पथ निर्माण मंत्री भी हैं और उनके अंडर ही यह गेस्ट हाउस भी आता है। इसके साथ ही पथ निर्माण विभाग पहले तेजस्वी यादव के पास था।
 


5 मई को गेस्ट हाउस से हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 4 मई को परीक्षा का सेटर सिकंदर यादवेंदु ने अपने साले की पत्नी रीना कुमारी और उसके बेटे अनुराग को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में ठहराया था। एक अधिकारी के कहने पर एनएचएआई का गेस्ट हाउस उसे मिला था। पुलिस ने 5 मई को रीना को यहीं से गिरफ्तार भी किया था। यहीं से ईओयू को एक ओएमआर शीट भी मिली थी। इसकी जांच भी चल रही है।

Tags - NEET-UGNEET-UG examNEET-UG exam 2024NEET-UG paper leakDeputy Cm Vijay sinhaTejaswai yadav