logo

पटना सहित 4 जिलों में टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी, 2 करोड़ से अधिक का सामान बरामद

5611.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना समेत 4 जिलों में कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार, रेड के दौरान सामने आया कि करीब 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री को छिपाया जा रहा था। ऐसे में विभाग ने छापेमारी में 2 करोड़ रुपये से अधिक का माल जब्त किया। साथ ही कई दुकानों के दस्तावेजों की गहन जांच की। यह छापेमारी रविवार को विभाग के सचिव सह आयुक्त संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान अलग-अलग टीमों ने इन दुकानों का निरीक्षण किया।पटना में 5 दुकानों पर रेड
बताया जा रहा है कि जांच के तहत पटना में 5 दुकानों, गया में 3 दुकानों और दरभंगा व जहानाबाद में एक-एक दुकान पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में पान-मसाला, हार्डवेयर, ड्राईफ्रूट, ऑयल और स्टील की बिक्री से जुड़े दुकानों को जांच के घेरे में लिया गया। जांच के दौरान यह सामने आया कि इन दुकानों ने करीब 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री छिपाई थी। इसके साथ ही 2.5 करोड़ रुपये का बिना स्टॉक का सामान पकड़ा गया। 

GST चोरी का मामला
इस दौरान जांच दल ने दुकानों के दस्तावेज जब्त कर GST का मिलान भी किया। ऐसे में जांच में यह खुलासा हुआ कि इन दुकानों पर GST की चोरी हो रही थी। एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भी जांच में 32 लाख रुपये का स्टॉक नहीं मिला और बिना किसी लेखा-जोखा के माल बेच दिया गया था। बताया गया कि पिछले 3 सालों से यहां करोड़ों का कारोबार हो रहा था, लेकिन GST चोरी की जा रही थी।राज्य सरकार को होगा फायदा
बताया गया है कि जांच प्रक्रिया के बाद इन दुकानों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। फिर उस आधार पर टैक्स और पेनाल्टी चार्ज किया जाएगा। मालूम हो कि इस कार्रवाई से राज्य सरकार को करीब 2 करोड़ रुपये का टैक्स और पेनाल्टी मिलने का अनुमान है।

Tags - Patna Tax Department Raid Recovered Goods Worth 2 Crores Bihar News Latest News Breaking News