logo

BIHAR : IPS अमित लोढ़ा पर SVU ने कसा शिकंजा, जानें क्या है मामला

amit_lodha.jpg

पटना:
सीनियर IPS अधिकारी अमित लोढ़ा (Amit Lodha) और गया के तत्कालीन IG अमित लोढ़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। उनकी किताब पर केंद्रित 'खाकी : द बिहार चैप्टर' ('Khakee: The Bihar Chapter') वेब सीरीज ने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) में धमाल मचा दिया है। लेकिन उनपर SVU की टीम ने शिकांजा कस लिया है। इनके ऊपर वित्तीय अनियमितता के तहत भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। SVU के अनुसार सरकारी नौकरी में रहते हुए अमित लोढ़ा को नेटफ्लिक्स और फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ व्यवसायिक कार्य में संलिप्त पाया गया है। जांच के बाद SVU ने 7 दिसंबर को FIR दर्ज की है। इस केस की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे।


कौन हैं अमित लोढ़ा
IPS अमित लोढ़ा 'सुपरकॉप' के तौर पर मशहूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका जन्म 22 फरवरी 1974 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। फिलहाल वह 48 साल के हैं। बिहार कैडर में तैनात IPS अमित लोढ़ा बिहार के गया में रहते हैं। उनके पिता का नाम डॉ. नरेंद्र लोढ़ा है अमित के भाई आदित्य लोढ़ा भी सरकारी नौकरी करते हैं। आईआईटी जेईई परीक्षा क्रैक करके उन्हें आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में एडमिशन मिल गया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वहां उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था। आईआईटी में वह काफी इंफीरियर महसूस करने लगे थे और डिप्रेशन में चले गए थे। सिर्फ यही नहीं, उस दौरान उन्हें सुसाइडल थॉट्स तक आने लगे थे। यूपीएससी परीक्षा क्रैक करते ही अमित लोढ़ा की जिंदगी बदल गई थी। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली थी. इसने उनका खोया हुआ आत्मविश्वास भी लौटा दिया था।