द फॉलोअप डेस्क
पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पटना SSP के आदेश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें ASI सहित 4 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में शराब की बोतलें छिपाई थीं। गिरफ्तार सभी आरोपी पुलिसकर्मी सुल्तानगंज थाना के हैं, जिन्हें अब जेल भेज दिया गया है। SSP की सख्त कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। इसके साथ ही भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के बीच खौफ का माहौल बना हुआ है।SSP की रेडार पर है कई थाने
यह मामला पटना पुलिस की छवि को धूमिल करने वाली है। इस वजह से आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पटना SSP अवकाश कुमार की कड़ी कार्रवाई के बाद से शहर के अन्य थानों में भी खौफ का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक, SSP अवकाश कुमार ने पहले से ही अन्य थानों की गतिविधियों पर नजर बनाकर रखी है। ऐसे में आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
तलाशी में बरामद की 16 बोतल शराब
विभागीय जानकारी के मुताबिक, SSP अवकाश कुमार ने सुल्तानगंज थाना के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना में तैनात ASI मुरारी सिंह, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार ने थाना परिसर में ही शराब की बोतलें छिपाकर रखी थीं। इस मामले की जब जांच की गई, तो परिसर से कुल 16 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं। इसी वजह से संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।