logo

पटना में 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा का समापन, कन्हैया कुमार और कई कार्यकर्ता हिरासत में

knahiya.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा का समापन जोरदार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास के घेराव की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और कई नेताओं को हिरासत में लिया, जिनमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार भी शामिल हैं।
यह पदयात्रा शुक्रवार को सदाकत आश्रम से शुरू हुई थी, जिसका नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और कन्हैया कुमार कर रहे थे। यात्रा में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ते हुए जुलूस को राजपुर पुल के पास बैरिकेटिंग कर रोका गया। बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पानी की बौछार चलाई।
घटना के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक व धक्का-मुक्की हुई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। इसके बाद कन्हैया कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
हिरासत में लिए जाने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा, "सरकार नौकरी मांगने पर पानी की बौछार करती है। अगर यही पानी लोगों को पीने के लिए मुहैया कराती, तो सरकार का कुछ भला होता।" फिलहाल, डाकबंगला चौराहे और उसके आसपास कांग्रेस कार्यकर्ता डटे हुए हैं। पटना पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharpostkanhaiyakumarsachinpaylatpaidalyatrarahulgandhi