द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां स्कूल जाते वक्त एक छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार को अगमकुंआ थाना के पटना मसौढ़ी मोड़ के पास की है। मृतका की पहचान छोटी पहाड़ी निवासी 15 वर्षीय सुष्मिता कुमारी के रूप में की गई है। वह प्राइवेट स्कूल की छात्रा थी।
तेज रफ्तार में था ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका हर रोज की तरह बुधवार को एक घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। वह ऑटो पकड़ने वाली थी। इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक छात्रा को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में छात्रा को लेकर पटना के NMCH अस्पताल ले गये। यहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सौंप दिया जाएगा शव
वहीं, घटना के संबंध में यातायात पुलिस ने कहा की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है। हालांकि, ट्रक चलाने वाला ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस उसकी छानबीन कर रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।