logo

5 लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

5_तोेप2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सभी मामलों में पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। सबसे पहले मुसहरी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा बुढ़ी गंडक में एक अधेड़ की डेड बॉडी मिली है। जिसकी पहचान कृष्ण कमल महानता के रूप में हुई है। जो विष्णु राम पाल दूसरा बाई लेन बेला टोला कामरूप मेट्रो असम का रहने वाला है। फिलहाल मुसहरी थाना डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में मौत की बात बताई है। 


इसके बाद मोतीपुर थाना के मोरसंडी गांव स्थित बुढी गंडक नदी किनारे खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर जुटे सैकड़ों की संख्या में प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। 


साहेबगंज थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सराय पंचायत के देवसर असली वार्ड नं 12 में तिरहुत तटबंध के नीचे अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया।


इसके बाद सकरा थाना क्षेत्र के सिंहों मिश्रौलिया गांव के समीप अधेड़ की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. शव को ट्रक से फेंका गया है। शव‌ की पहचान नहीं हो सकी है. संदेह है कि शव किसी व्यापारी का हो सकता है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सकरा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। सकरा थाना के एस आई अविनाश‌ कुमार ने बताया कि शव को स्थानीय लोगों ने ट्रक से फेंकते देखा है। जांच चल रही है।