पटना
भारत बंद के दौरान एक पुलिस कर्मी ने एसडीएम को पीट दिया। घटना के पटना के डाकबंगला चौराहे पर घटी है। पिटे जाने वाले एसडीएम की पहचान श्रीकांत कुंडली खंडलेकर के रूप में हुई है। दरअसल डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसी अफरा-तफरी में एक पुलिसवाले ने एसडीएम पर ही लाठी चला दी। एसडीएम पुलिसवालों के हाथों पिट गये। घटना के बाद वहां मौजूद वैसे सीनियर पुलिस पदाधिकारी जो एसडीएम को पहचान रहे थे, उनलोगों ने तुरंत सिपाहियों को रोका। लेकिन तब तक उन्हें कुछ लाठियां लग चुकी थीं।
घटना के बाद पुलिस अफसर और जवानों ने इसके लिए एसडीएम से माफी मांगी और कहा कि उनसे गलती हो गई। इस बारे में मौके पर मौजूद दंडाधिकारी एमएच खान ने कहा कि डाक बंगला चौराहे पर जब प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ाना चाहा तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस दौरान 5 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल एससी-एसटी के रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देश में 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है।