द फॉलोअप डेस्क
मुजफ्फरपुर के खबड़ा इलाके से एक दिल दहलाने वाली लूट की घटना सामने आयी है। घटना रविवार रात सवा नौ बजे के आस-पास की है, जब हथियारबंद 9 बदमाशों ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के गोदाम सह कार्यालय में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने करीब 4.93 लाख रुपए लूटे। लेकिन इसी बीच कंपनी के डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश कुमार मिश्रा ने गोदाम में खतरे का सायरन बजा दिया। इससे गुस्साए बदमाशों ने प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उसके सिर में कट्टा से गोली मारी है।
मिली जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट के गोदाम में घुसे अपराधियों ने करीब डेढ़ दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 15 मिनट तक लूटपाट की। इस दौरान सभी बदमाशों ने कैश बॉक्स से रुपये एक झोला में भरा, फिर मैदापुर चौबे गांव की ओर भाग गए। बताया गया कि अपराधी 3 बाइक और 2 कार पर सवार होकर आए थे। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय अपराधियों की एक बाइक घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर खराब हो गई। तो बदमाश बाइक को वहीं छोड़ कर फरार हो गए।
CCTV में दिखी बदमाशों की तस्वीर
पुलिस को रात करीब 1000 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद खून से लथपथ प्रकाश को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, लूट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। इसके साथ ही CCTV में बदमाशों की तस्वीर भी नजर आ रही है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी वारदात के वक्त गोदाम में मौजूद कर्मियों से भी बारी-बारी पूछताछ कर रहे हैं।कैसे दिया वारदात को अंजाम
घटना के संबंध में बताया गया कि अपराधियों ने गोदाम में प्रवेश करते ही मौजूद सभी कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर सभी के मोबाइल फोन भी ले लिये। उनके हाथ में देसी पिस्तौल के अलावे छोटे साइज की तलवार भी थी। इसके बाद बदमाश कैश बॉक्स से रुपये निकलकर थैला में भरने लगे। कैश भरकर सभी बदमाश रूम से निकल रहे थे। इस वक्त प्रकाश भी कैश रूम के बाहर ही था। तभी अचानक सायरन बजने लगा।
सायरन सुनकर प्रकाश को मारी गोली
सायरन की आवाज सुनकर बदमाशों को लगा कि प्रकाश ने बटन दबाया है। ऐसे में एक बदमाश ने प्रकाश को गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाश बाहर निकलकर फरार हो गए। हालांकि, इस पुलिस पूछताछ में कर्मियों ने बताया कि करीब 10 दिनों पहले ही यहां के मैनेजर को बदला गया है। यहां मैनेजर राजीव कुमार के स्थान पर समरेंद्र कुमार आए हैं। फिलहाल, पुलिस सभी कर्मियों के मोबाइल की जांच कर रही है।