logo

मधुबनी में राजस्व कर्मचारी और सासाराम में कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए

ARREST31.jpg

पटना 

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर भ्रष्टाचार के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने मधुबनी जिले के जयनगर में राजस्व कर्मचारी अजय कुमार मंडल को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, रोहतास जिले के सासाराम में अंचल कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार दास को 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया।


ब्यूरो के एक अधिकारी के अनुसार, राजस्व कर्मचारी अजय मंडल को जयनगर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित उनके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में जयनगर निवासी इंद्रजीत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अजय मंडल ने जमीन दाखिल खारिज कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने अजय मंडल को शनिवार को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। बताया गया कि आरोपी ने रिश्वत लेने के लिए स्थान और समय बार-बार बदलकर टीम को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन निगरानी ब्यूरो की सूझबूझ से उसे उसके किराए के मकान में ही गिरफ्तार कर लिया गया।


ब्यूरो के महानिदेशक जितेन्द्र सिंह गंगवार ने इस कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी कार्रवाई सासाराम में हुई, जहां अंचल कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार दास को एक लाख दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। बताया गया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के पंकज कुमार ने जमीन दाखिल खारिज कराने के लिए रिश्वत की मांग की शिकायत की थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।

Tags - Revenue employee in Madhubani and computer operator in Sasaram were caught Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi