द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सासाराम से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक बुजुर्ग की लाठी से पीट कर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि मृतक होमगार्ड जवान की सेवा से रिटायर हो चुका था। घटना सासाराम के नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्ली गांव में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग पर वार करने के बाद आरोपी फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिटायर्ड होमगार्ड था मृतक
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक जयराम साह होमगार्ड से रिटायर्ड व्यक्ति था। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस वजह से जयराम अकसर उटपटांग हरकतें करता था। रविवार को भी वह मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण गांव के ही ठुमका डोम उर्फ इंदल राम का सिलवट लेकर भाग रहा था। ऐसे में जब इंदल ने बुजुर्ग को पकड़ा, तो लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया।
इसके बाद रविवार शाम जयराम को रेफरल अस्पताल लाया गया। फिर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। जिसके बाद बुजुर्ग को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, इससे पूर्व डेड बॉडी की प्रारंभिक जांच-पड़ताल की गई। प्राप्त सूचना के मुताबिक, जमुहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इसे लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। इस मामले में पुलिस गंभीरता के साथ काम कर रही है। इसके अलावा पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।