द फॉलोअप डेस्क
बेगूसराय पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक बड़ी टिप्पणी कर दी है। पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को बंदर बताया है। इसके साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने 60 करोड़ लोगों के महाकुंभ में स्नान करने की बात कही थी। हालांकि, इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।
धीरेंद्र शास्त्री के सवाल पर भड़के पप्पू
बता दें कि पप्पू यादव बेगूसराय पहुंचे थे, जहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वो सीएम नीतीश कुमार पर सॉफ्ट दिखे। लेकिन बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान जब पत्रकारों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा सवाल पूछा तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि हमको तो समझ में नहीं आता है कि आप लोग किस आगेश्वर-बागेश्वर की बात करते हैं। ये आस्था से जुड़ी चीज है।उन्होंने कहा कि जब बागेश्वर और उसके मां-बाप पैदा भी नहीं हुए थे, तब से कुंभ चला आ रहा है। इसको कुंभ का क्या पता, ये लोग तो बंदर है। हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं, जो कुछ भी बोल देता है। इसलिए हम बंदर आदि का चर्चा नहीं करते हैं।
पप्पू यादव ने कही ये बात
बताया गया कि पप्पू यादव ने आंकड़ें पेश करते हुए कहा कि भारत की आबादी एक सौ चालीस करोड़ की है। इनमें 22 से 24 करोड़ लोग जैन, बुद्ध, महावीर, सिक्ख मुस्लिम और अम्बेडकर वादी विचारधारा के लोग हैं। बाकि बचे चौरासी करोड़ लोग 5 किलो अनाज खाने वाले लोग हैं, जिसके पास पैसा नहीं होता है। उसमें से अगर एक करोड़ लोग चला भी गया, तो कौन सी बड़ी बात हो गई। अगर बदनाम हुआ है तो इन्हीं बाबाओं के आतंक के कारण।
गिरिराज सिंह भड़के
वहीं, इस संबंध में जब बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसको जो मन होता है बोलता है, बोलने वालों को अपनी समझ होनी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री सनातन के एक बड़े संत है। किसके बारे में कौन से शब्द का प्रयोग करना चाहिए, यह सभी को सोचना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी अपनी बात रखी।