द फॉलोअप डेस्क
बिहार पुलिस ने तबादला होने के बावजूद अपने रिलीवर को केस फाइल न सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। इस कदम को उठाने का कारण है कि इन कर्मियों की वजह से 990 मामलों की जांच प्रभावित हो रही है। इस संबंध में पूर्वी चंपारण के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने एक बयान जारी किया है। इसमें बताया गया कि इन पुलिसकर्मियों ने स्थानांतरण के बाद भी संबंधित रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपी। इसके कारण जांच में काफी रुकावटें आईं।24 घंटे में संबंधित फाइलें रिलीवर को सौंपने का दिया निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर यह फाइलें संबंधित अधिकारियों को नहीं सौंपी जातीं हैं। तो फिर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। SP ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द लंबित मामलों का निपटारा करें। साथ ही केस फाइलों का प्रभार अपने रिलीवर को सौंपें। जानकारी हो कि इससे पहले गोपालगंज जिले में भी ऐसे ही मामले सामने आए थे, जहां 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। इसका कारण था कि उन्होंने अपने स्थानांतरण के बाद केस फाइलें नहीं सौंपी थीं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे 24 घंटे के अंदर केस का प्रभार सौंपें, ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके।