द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से 2 दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच रही हैं। उनके दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सोमवार से ही पटना एयरपोर्ट, बेली रोड, गांधी मैदान और जेपी पथ जैसे प्रमुख इलाकों में पुलिस की गश्त और चेकिंग जारी रही।
40 मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान, अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सोमवार दोपहर राष्ट्रपति के काफिले का पूर्वाभ्यास भी किया गया।PMCH के शताब्दी समारोह में करेंगी शिरकत
बताया जा रहा है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पटना आ रही हैं। वह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी, जो बापू सभागार में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति रात को पटना में ही रुकेंगी। फिर बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी इस शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं।
11:30 बजे पहुंचेंगी एयरपोर्ट
राष्ट्रपति मंगलवार को 11:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति और अन्य मंत्री तथा आलाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार जाएंगी, जहां PMCH का शताब्दी समारोह होगा।कई नेता होंगे शामिल
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12:15 बजे समारोह का उद्घाटन करेंगी। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 3500 PMCH के पूर्ववर्ती छात्र भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। समारोह की संचालन समिति के संयोजक डॉ अरुण कुमार अग्रवाल के अनुसार, इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे।
तख्त हरमंदिर साहिब भी जाएंगी राष्ट्रपति
इसके बाद राष्ट्रपति तख्त हरमंदिर साहिब भी जा सकती हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने वहां भी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
राजभवन में करेंगी आराम
वहीं, राष्ट्रपति आज रात राजभवन में विश्राम करेंगी। इसके साथ ही यहां वे कुछ प्रमुख हस्तियों से मुलाकात कर सकती हैं। फिर बुधवार सुबह वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। PMCH का शताब्दी समारोह 25 फरवरी 2025 को सम्पन्न होगा। इस मौके पर 24-25 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।