द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज पार्टी ने आज पटना स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में अपनी एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में जन सुराज के जिला और अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा करना था।विपक्षी दलों पर कसा तंज
इस कार्यशाला के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने विपक्षी दलों पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस लालू यादव से भीख मांग रही है और बीजेपी नीतीश कुमार से भीख मांग रही है।” जानकारी हो कि पीके का यह बयान राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर दिया गया, जिन्होंने हाल ही में दो महीने के भीतर बिहार का दौरा किया है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज की बैठक पार्टी के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक थी। इसमें 38 जिलों और 103 अनुमंडलों के संगठन पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यह बैठक जन सुराज पार्टी की आने वाली योजनाओं का हिस्सा थी। साथ ही फरवरी-मार्च में इसी तरह की और बैठकें आयोजित की जाएंगी। मार्च और अप्रैल में पार्टी के द्वारा प्रत्येक अनुमंडल में कम से कम एक जनसभा आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है।