द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने पटना में एक सभा के दौरान राजद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी अन्य दलों की तरह झूठे वादे नहीं करती और न ही कभी करेगी। वे जनता से केवल वही वादे करेंगे जिन्हें पूरी तरह से पूरा किया जा सके। प्रशांत किशोर ने राजद के 'माई-बहिन मान योजना' का उदाहरण दिया, जिसमें हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि बिहार में करीब 6 करोड़ महिलाएं हैं, और अगर हर महिला को 2500 रुपये महीने के हिसाब से दिए जाएं तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि बिहार का कुल बजट ही 2.4 लाख करोड़ रुपये है, ऐसे में यह सवाल उठता है कि यह पैसा कहां से आएगा? उनका कहना था कि जिस दिन राजद ने यह वादा किया, उसी दिन यह स्पष्ट हो गया था कि यह वादा कभी पूरा नहीं किया जाएगा।प्रशांत किशोर ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जो भी वादा किया जाएगा, उसका पहले गहन अध्ययन किया जाएगा और फिर जनता को बताया जाएगा कि वादा कैसे पूरा किया जाएगा।