द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक सिपाही ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं, हत्या के बाद आरोपी पति ने लाश को कमरे में बंद कर दिया। फिर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों की एक 5 साल की बेटी भी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 30 वर्षीय दीपिका भारती के रूप में की गई है। उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। इसके साथ ही दीपिका के शरीर पर गर्म चीज से जलाने के निशान भी मिले हैं। वहीं, आरोपी पति धनंजय एक सिपाही है, जो पुलिस लाइन में तैनात है। वह अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि नालंदा के सिलाव थानाक्षेत्र के रहने वाले धनंजय की शादी बेन थानाक्षेत्र निवासी दीपिका से साल 2016 में हुई थी।