logo

बिहार में दिखा पुलिस का अमानवीय चेहरा, हादसे में मृत शख्स का शव नदी में फेंका

POLICE_(2).JPG

मुजफ्फरपुर 
मुजफ्फरपुर में तीन पुलिसकर्मियों ने एक लावारिश शव को पुल के नीचे फेंक दिया था। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद इन तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर एसएसपी ने इन तीनों पुलिस कर्मियों के निलंबन का आदेश जारी किया है। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस की सभी ओऱ फजीहत हो रही थी। वीडियो की जांच पड़ताल के बाद ये विभागीय एक्शन लिया गया है। इन तीनों पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि इन्होंने सड़क हादसे में मृत एक व्यक्ति के शव को उसके परिजनों के हवाले नहीं किया। न शव इन्होंने शव की पहचान की कोशिश की और न इसे अस्पताल पहुंचाया। इन तीनों पुलिस कर्मियों ने शव को पुल के नीचे नहर में डाल दिया। इनको सस्पेंड करने के साथ ही एसएसपी ने एक चालक और दो होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। चालक औऱ दो होमगार्ड्स को ड्यूटी से क्लोज कर दिया गया है। हालांकि तीनों निलंबित पुलिस कर्मियों ने अपने खिलाफ आरोपों को निराधार बताया और अपनी सफाई पेश करने की कोशिश की। लेकिन एसएसपी ने उनके दलीलों को मानने से इनकार कर दिया। औऱ कुछ ही देर के बाद उनको सस्पेंड कर दिया। 

ये है पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का ये संवदनहीन चेहरा लोगों के सामने रविवार को सामने आया। यहां फकुली ओपी के अंतर्गत आने वाले ढोढी पुल के निकट एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हो गयी। ये आदमी शायद कहीं बाहर से फकुली आया था। मृतक की उम्र 50 से 60 के बीच बतायी जाती है। उस समय तीनों पुलिस कर्मी गश्त पर थे। उन्होंने शव को उठाया और अस्पताल ले जाने के बजाय उसे नदी में फेंक दिया। इसी दौरान किसी ने इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो शूट कर लिया औऱ इसे वायरल भी कर दिया। इसके बाद पुलिस के इस अमानीय कृत्य के बारे में लोगों को पता चला। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी ने इन तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।