पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसमें वे देशभर के किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
भाजपा ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बिहार के मंत्रियों तक की जिम्मेदारियाँ तय की गई हैं। भागलपुर और इसके आसपास के 12 जिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां संगठन के पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों, और विधायकों को महत्वपूर्ण भूमिकाएँ सौंपी गई हैं।
उदाहरण के लिए, भागलपुर जिले में अनिल ठाकुर को क्षेत्रीय प्रभारी और मनीष पांडे को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि भाजपा विधायक संजय सरावगी को जिले की जिम्मेदारी दी गई है। नवगछिया में इंजीनियर शैलेंद्र क्षेत्रीय प्रभारी होंगे, और पूर्व सांसद अनिल यादव सह-प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त, मंत्री रेणु देवी और विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल को भी जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। जदयू से पूर्व सांसद बुलो मंडल की भी इस कार्यक्रम में भूमिका निर्धारित की गई है।
इसी तरह, लखीसराय और शेखपुरा जिलों में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मधेपुरा, बांका, और अन्य जिलों में भी विभिन्न नेताओं और मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन तैयारियों से स्पष्ट है कि भाजपा इस कार्यक्रम के माध्यम से आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।