logo

पटना HC में 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली, 7 मार्च को होगी बहस

BIHAR_HC.jpg

द फॉलोअप डेस्क
70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर उसे फिर से आयोजित किए जाने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई एक बार फिर से टल गई है। अब इस मामले की सुनवाई आगामी 7 मार्च को पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ करेगी। बता दें कि याचिका में मांग की गई है कि BPSC  की परीक्षा में धांधली की गई है। इसके कारण इसे रद्द कर फिर से आयोजित किया जाना चाहिए।

एक्टिंग चीफ जस्टिस की खंडपीठ में होगी सुनवाई
जानकारी हो कि इस मामले की पहले सुनवाई पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश अरविंद सिंह चंदेल की खंडपीठ में हो रही थी। लेकिन अब यह सभी याचिकाएं एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ द्वारा सुनी जाएंगी। गौरतलब है कि यह मामला पहले सुप्रीम कोर्ट तक गया था। लेकिन कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को पटना हाईकोर्ट जाने की सलाह दी और याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद अभ्यर्थियों के एक समूह ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग की थी।

परीक्षा परिणाम किया गया घोषित
हालांकि, कोर्ट ने BPSC  के परिणाम को रोकने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद BPSC  ने 70वीं पीटी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में कुल 328,990 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए। BPSC  ने 45 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किया था। जबकि परीक्षा को रद्द करने की मांग के बावजूद यह परिणाम जारी किया गया।

Tags - Patna High Court 70th BPSC Exam Petition Cancelled Bihar News Latest News Breaking News