logo

पाकिस्तानी किसान बिहार से सीख रहे हैं खेती करना, सबौर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ऐसे दे रही है ट्रेनिंग 

AGRICULTURE.jpg

पटना 

भागलपुर के सबौर में स्थित बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों के किसानों को भी आधुनिक खेती, पशुपालन और पक्षी पालन के वैज्ञानिक तरीकों की ट्रेनिंग दे रही है। खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी के यूट्यूब चैनल की बदौलत सबसे ज्यादा पाकिस्तानी किसान यहां से सीख रहे हैं। यूनिवर्सिटी के यूट्यूब चैनल पर खेती, मुर्गी पालन, बटेर पालन और बकरी पालन जैसे विषयों पर वीडियो उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे किसान ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस पहल ने यूनिवर्सिटी को कमाई का जरिया भी दिया है। अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोग इस चैनल को सब्सक्राइब कर चुके हैं, और वीडियो पर 5 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं।

यूनिवर्सिटी के दूरस्थ शिक्षा विभाग के निदेशक आर. के. सोहाने के मुताबिक, इस यूट्यूब चैनल से अब तक 12 लाख रुपये की आय हो चुकी है। चैनल के दर्शकों में अमेरिका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, कतर, कुवैत, नेपाल सहित कई देशों के किसान शामिल हैं। हालांकि, दर्शकों में 90% भारतीय किसान हैं, लेकिन शेष 10% में सबसे अधिक पाकिस्तानी किसान इस चैनल से जुड़े हुए हैं। यूनिवर्सिटी की सोशल मीडिया टीम में 5 लोग काम कर रहे हैं, जो किसानों के लिए सवाल-जवाब का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं। इस डिजिटल माध्यम से बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खेती की तकनीकों को ग्लोबल स्तर पर पहुंचा रही है।


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi